आप बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के ग्राहक हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद खास है.
दरअसल, अगर आप एटीएम मशीन पर कैश निकालने पहुंचें और डेबिट कार्ड लाना भूल जाएं.
तो ऐसे में घर वापस ना लौटें, बल्कि बिना कार्ड के ही ATM मशीन से कैश निकाल सकते हैं.
बैंक ने कार्डलैस कैश विद्ड्रॉल सर्विस (ICCW) शुरू की है और ऐसा करने वाला ये देश का पहला बैंक है.
इस सुविधा के तहत कोई भी बैंक कस्टमर Bank ATM से UPI का यूज कर पैसे निकाल सकता है.
इसका इस्तेमाल करने के लिए बैंक एटीएम पर 'यूपीआई कैश विद्ड्रॉल' का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.
इसके बाद एटीएम मशीन की स्क्रीन पर आपके द्वारा निकाला जाने वाला अमाउंट भरना होगा.
ऐसा करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड (QR Code) नजर आएगा.
अब आपको ICCW से रजिस्टर्ड यूपीआई एप्लिकेशन के जरिए इस क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा.
बस, इतना प्रोसेस करने के बाद आपके द्वारा दर्ज की गई राशि एटीएम से बाहर आ जाएगी.
ग्राहक एक दिन में सिर्फ दो बार ये सर्विस यूज कर सकते हैं और एक बार में 5,000 रुपये तक निकाल सकते हैं.