28 April, 2023
By: Business Team
इस सरकारी बैंक की 501 दिनों की नई FD, मिल रहा जबरदस्त ब्याज
बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी 'शुभ आरंभ जमा' योजना सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर शुरू की है.
इस FD स्कीम को 80 और इससे ज्यादा आयु के अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए तैयार किया गया है.
इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों को 0.65% की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी.
शुभ आरंभ डिपॉजिट अति वरिष्ठ नागरिकों को 501 दिन की एफडी पर 7.80 फीसदी की उच्च ब्याज दर दे रहा है.
60 से 80 आयु वर्ग के सीनियर सिटीजन को बैंक ऑफ इंडिया 7.65 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.
इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी के लिए शानदार ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
7 दिन से 10 साल तक की FD पर अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.40% तक और नियमित ग्राहकों को 6.75% तक ब्याज ऑफर कर रहा है.
ग्राहक अपनी एफडी की बकाया राशि का 90 फीसदी तक लोन हासिल कर सकते हैं.
आमतौर पर FD में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है और अच्छा ब्याज भी मिलता है. पिछले वित्त वर्ष में बैंकों ने ब्याज दरों में लगातर बढ़ोतरी की है.
ये भी देखें
रिकॉर्ड हाई से 46 फीसदी टूटा अडानी का ये शेयर, अब एक्सपर्ट बोले आएगी तेजी!
अचानक इस शेयर में 20% का लोअर सर्किट, निवेशकों में हड़कंप
Silver Price Today: चांदी सस्ती या महंगी? जानें आज क्या है सिल्वर का रेट
दिल्ली-मुंबई से पटना तक, आज क्या है पेट्रोल का रेट, यहां देखें