कल से लगातार 5 दिन Bank बंद, जानिए कब-कब और क्या है वजह? 

13 Sep 2024

By: Business Team

अगर आपको बैंक (Bank) से जुड़ा कोई जरूरी काम है, उसे जल्द से जल्द निपटा लें.

दरअसल, सितंबर महीने में कुल 15 बैंक हॉलिडे घोषित हैं और इनमें से पांच अब लगातार पड़ने वाले हैं.

RBI की वेबसाइट पर मौजूद बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) लिस्ट के मुताबिक, 14 से 18 सितंबर तक बैंक क्लोज रहेंगे.

हालांकि, बैंकों में ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में विभिन्न पर्वों के चलते रहेंगी, जबकि दूसरे शनिवार और रविवार की छुट्टी भी इसमें शामिल है.

14 सितंबर को दूसरा शनिवार और इसके अगले दिन 15 सितंबर को रविवार का अवकाश रहेगा.

इसके बाद 16 सितंबर 2024 को बारावफात के चलते अहमदाबाद, बेंगलुरु, ऐजवाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल और जम्मू में बैंक बंद रहेंगे.

17 सितंबर को मिलाद-उन-नबी के मौके पर Bank हॉलिडे घोषित है और गंगटोक व रायपुर में बैंक नहीं खुलेंगे.

बात करें 18 सितंबर की तो, पंग-लहबसोल (Pang-Lhabsol) के कारण गंगटोक  में बैंक ब्रांच बंद रहेंगी.

RBI द्वारा तैयार की जाने वाली Bank Holiday विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग होते हैं.

बैंक बंद रहने के बावजूद आप बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा 24x7 चालू रहती है.