31 Dec 2024
By Business Team
पहली जनवरी को नए साल की शुरुआत हो रही है. ऐसे में ज्यादातर लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या बैंक और शेयर बाजार में अवकाश रहेगा?
शेयर बाजार की बात करें तो यह 1 जनवरी को खुला रहेगा. भारतीय शेयर बाजार में हर कारोबारी दिन की तरह ही चलता रहेगा.
वहीं 1 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे. बैंक हॉलीडे 2025 का कैलेंडर अभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को नए साल के दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
शेयर बाजार में शनिवार-रविवार को छोड़कर अगली छुट्टी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर रहेगी. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस रहने वाला है.
जनवरी 2025 में बैंक हॉलीडे की बात करें तो 1 जनवरी के बाद 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती पर बैंक बंद रहेंगे.
11 जनवरी, 2025 को दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे. 12 जनवरी को रविवार रहने वाला है.
13 जनवरी को लोहड़ी के त्योहार के कारण सोमवार को पंजाब और कुछ अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
14 जनवरी को संक्रांति और पोंगल के कारण तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर टुसू पूजा के कारण तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और असम में बैंक बंद रहेंगे.
23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, 25 जनवरी को साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे. 26 जनवरी को रविवार गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
30 जनवरी 2025 गुरुवार को सोनम लोसार के कारण सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.