358 गुना भरा, एक हफ्ते में डबल होगा पैसा? इस IPO के लिए उमड़े लोग

6 सितंबर 2023

By: Business Team

इस साल आईपीओ मार्केट में बहार देखने को मिल ही है. एक के बाद एक कंपनियां अपने IPO लॉन्च कर रही हैं.

ऐसा ही SME सेगमेंट का एक आईपीओ 1 सितंबर ओपन हुआ था और 5 सितंबर तक इसे सब्सक्राइब्ड किया गया. 

Basilic Fly Studio IPO को निवेशकों ने जबरदस्त रिस्पांस दिया और ये 358 गुना सब्सक्राइब हुआ. 

कंपनी ने आईपीओ लॉन्च करते हुए शेयरों का प्राइस बैंड 92 रुपये से लेकर 97 रुपये तक निर्धारित किया था. 

ग्रे मार्केट (Grey Market) में भी बेसिलिक फ्लाई का आईपीओ 250 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

इस आईपीओ का साइज 66.35 करोड़ रुपये था और कंपनी ने 6,840,000 शेयर बिक्री के लिए पेश किए थे. 

कैटेगरी के हिसाब से बात करें तो IPO को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 116.34 गुना सब्सक्राइब्ड किया है. 

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII की ओर से इस इश्यु को सबसे ज्यादा 549.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. 

बात करें रिटेल इन्वेस्टर्स की तो इस कैटेगरी में भी ये आईपीओ को ताबड़तोड़ 415.22 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ है.

निवेशकों के जोरदार रिस्पांस के बाद NSE-SME पर इसकी लिस्टिंग के लिए कंपनी ने 13 सितंबर की तारीख तय की है. 

नोट- शेयर बाजार या IPO Market में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.