इस डिफेंस स्टॉक पर रखें नजर, अभी-अभी मिला है ₹2900Cr का ऑर्डर

13 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) का शेयर आज फोकस में है.

दरअसल, आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) की पहल के तहत BEL कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है.

डिफेंस मिनिस्ट्री की ओर से जानकारी दी गई की बीईएल के साथ IAF के लिए ट्रांसपोर्टेबल रडार की सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ है.

बुधवार को शेयर बााजार बंद होने पर ये खबर आई और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को मिले इस ऑर्डर की वैल्यू 2906 करोड़ रुपये बताई गई है.  

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इन रडार की खरीद से एयर फोर्स की काम करने की क्षमता को और बेहतर बनाया जा सकेगा.

इस बड़े ऑर्डर के साथ बीईएल को मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी के द्वारा 17,030 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल हो चुके हैं.

रक्षा मंत्रालय की ओर से मिले इस ऑर्डर की खबर का असर आज कंपनी के शेयरों (BEL Share) पर देखने को मिल सकता है.  

बीते कारोबारी दिन बुधवार को बीईएल का शेयर मामूली गिरावट के साथ 276.50 रुपये पर बंद हुआ था.

2.02 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर का ऑल टाइम हाई 340.50 रुपये और लो-लेवल 179.10 रुपये है.

गौरतलब है कि इस सरकारी कंपनी के शेयर (PSU Stock) ने बीते पांच साल में 1086% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.