नेवी को मिसाइल देगी ये कंपनी... मिला 2960cr का ऑर्डर, रॉकेट बना शेयर! 

16 Jan 2025

By Business Team

भारत डायनेमिक लिमिटेट (BDL) ने जानकारी दी है कि उसे मिनिस्‍ट्री ऑफ डिफेंस की ओर से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. जिसके बाद इसके शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. 

Bharat Dynamics (BDL) कंपनी को 2960 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर इंडियन नेवी को मिसाइल सप्‍लाई करने का है. 

सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि आज बीडीएल ने भारतीय नौसेना के लिए मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की आपूर्ति के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ 2960 करोड़ रुपये के कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन किया है.

बीडीएल के शेयर 8.31 प्रतिशत उछलकर 1,227.90 रुपये के दिन के हाई लेवल पर पहुंच गए. पिछली बार शेयर 5.23 प्रतिशत बढ़कर 1,192.95 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया था. 

एक साल में इस शेयर में 36.67 प्रतिशत की तेजी आई है. काउंटर पर कारोबार 4.73 करोड़ रुपये रहा, जिससे बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 43,747.40 करोड़ रुपये रहा. 

आज 16,955 शेयरों के खरीद ऑर्डर के मुकाबले 1,36,074 बिक्री ऑर्डर थे. तकनीकी सेटअप पर, काउंटर 5-दिन, 10-, 20-, 50-दिन और 100-दिन के सरल मूविंग एवरेज पर है. 

स्टॉक का 14-दिन RSI 53.61 पर आया. 30 से नीचे के स्तर को ओवरसोल्ड के रूप में परिभाषित किया जाता है जबकि 70 से ऊपर के मूल्य को ओवरबॉट माना जाता है. 

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने बीडीएल के शेयरों पर 1,357 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अपनी 'खरीदें' कॉल बरकरार रखी है. 

भारत डायनेमिक्स रक्षा मंत्रालय के अधीन एक PSU है. दिसंबर 2024 तक, सरकार के पास रक्षा PSU में 74.93 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.