ये 6 स्‍टॉक दे सकते हैं शानदार रिटर्न, एक्‍सपर्ट बोले- खरीद लें! 

18 Oct 2024

By Business Team

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधार ने अपनी एक नई रिपोर्ट पेश की है, जिसमें 6 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताया गया है. 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ये छह स्‍टॉक अच्‍छे रिटर्न दे सकते हैं. इसमें से ज्‍यादातर मिडकैप स्‍टॉक हैं. 

प्रभुदास लीलाधार ने इन स्‍टॉक्‍स को हाई कनविक्शन की कैटेगरी में रखा है. आइए जानते हैं ये स्‍टॉक्‍स कौन-कौन से हैं? 

पहला स्‍टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) है, जिसका टारगेट प्राइस 341 रुपये रखा है. 

दूसरा स्टॉक Crompton Greaves Consumer Electric, जिसका टारगेट 536 रुपये दिया है. 

साएंट लिमिटेड तीसरा स्टॉक है, जिसका टारगेट प्राइस  2,120 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. 

जेबी केमिकल्स एंड फार्मा कंपनी का कारोबार फ्यूचर में अच्‍छा रहेगा. ऐसे में इसका टारगेट प्राइस 2,100 रुपये रखा है. 

जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) हाई ग्रोथ पर दिखाई दे रहा है, जिसके शेयर का टारगेट प्राइस ₹849 रखा गया है. 

सफारी इंडस्ट्रीज (Safari Industries) का त्‍योहारी सीजन में डिमांड बढ़ सकता है. ऐसे में इसका टारगेट प्राइस 3,005 रुपये है. 

नोट- किसी भी कंपनी में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.