फिनटेक फर्म भारत-पे (BharatPe) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
भारत-पे की पैरेंट कंपनी रेजिलिएंट ने Ashneer Grover के खिलाफ एक नया मामला दर्ज कराया है.
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने ग्रोवर के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मामला दायर किया है.
बीते हफ्ते अशनीर ग्रोवर ने यूनिकॉर्न भारत-पे के सीरीज-ई फंडिंग राउंड के दौरान किए गए इक्विटी आवंटन के बारे में ट्विटर (अबX) पर पोस्ट किया था.
इसमें बताया गया था कि 370 मिलियन डॉलर के फंडरेज में भुगतान और वित्तीय सेवा फिनटेक का मूल्य 2.86 बिलियन डॉलर था, बाद में ग्रोवर ने पोस्ट डिलीट कर दी.
इस डाटा को पोस्ट करने को लेकर कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में अशनीर ग्रोवर के खिलाफ मामला दायर करा दिया है.
इससे पहले भारत-पे में धोखाधड़ी के मामले में गुरुवार को अशनीर ग्रोवर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा EOW के सामने पेश हुए थे.
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भारत पे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अश्वीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर के खिलाफ मई 2023 में FIR दर्ज की थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दंपत्ति पर नकली Invoice बना कर कंपनी के खाते से 81 करोड़ रुपये अपने जानकारों और रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर करने के आरोप है.