28 Jan 2024
By: Business Team
बीता सप्ताह भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए अच्छा नहीं रहा है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 982.56 अंक या 1.37 फीसदी की गिरावट में रहा.
इस दौरान सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से सात का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.16 लाख करोड़ रुपये कम हुआ.
इस बीच तीन कंपनियों ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई, सबसे बड़ा गेनर भारती एयरटेल रहा.
Airtel में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स ने महज तीन दिन के कारोबार में ही 20,727.87 करोड़ रुपये की कमाई की.
Bharti Airtel MCap बीते सप्ताह बढ़कर 6,52,407.83 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
अपने निवेशकों को कमाई कराने के मामले में दूसरे नंबर पर Infosys रही. इसका MCap 9,151.75 करोड़ रुपये बढ़कर 6,93,457.65 करोड़ रुपये हो गया.
इसके अलावा ICICI Bank की मार्केट वैल्यू में तीन दिनों के भीतर 1,137.37 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और ये 7,08,511.16 करोड़ रुपये हो गई.
बात करें घाटा कराने वाली कंपनियों की तो इस मामले में सबसे आगे HDFC Bank आगे रही, इसका मार्केट कैप 32,661.45 करोड़ रुपये घटकर 10,90,001.31 करोड़ रह गया.
अन्य कंपनियों में LIC को 20,682.74 करोड़, TCS को 19,173.43 करोड़ और SBI को 16,599.77 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
इसके अलावा ITC की मार्केट वैल्यू 15,908.1 करोड़, HUL की 9,210.4 करोड़ रुपये घटी, तो वहीं Reliance MCap में 1,928.22 करोड़ रुपये की गिरावट आई.
वैल्यू के हिसाब से मुकेश अंबानी की रिलायंस पहले नंबर पर रही, वहीं इसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, Infosys, Airtel, LIC, HUL, ITC और SBI का स्थान रहा.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.