23 May 2023
Credit: Credit Name
टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजों (Bharti Airtel Q4 Results) का ऐलान कर दिया है.
मंगलवार को जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों की जानकारी देते हुए कंपनी की ओर से बताया गया कि उसका मुनाफा 31% गिरकर 2072 करोड़ रुपये पर आ गया है.
इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में टेलीकॉम कंपनी ने 3,005.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
पूरे फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कंपनी Airtel Net Profit 10.5% गिरकर 7,467 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 8,346 करोड़ रुपये था.
Bharti Airtel के बोर्ड ने मुनाफा घटने के बावजूद 5 रुपये के फेस वैल्यू पर 8 रुपये और 5 रुपये वाले फेस वेल्यू पर 2 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है.
टेलीकॉम कंपनी ने अपनी तिमाही नतीजों का ऐलान शेयर बाजार (Stock Market) क्लोज होने के बाद किया.
ऐसे में घाटे वाले नतीजों का असर बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान Airtel Share पर दिखाई दे सकता है.
मंगलवार को Bharti Airtel Share 0.086 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1287.05 रुपये पर बंद हुआ था.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.