10 Aug 2024
By Business Team
ओला इलेक्ट्रिक IPO की लिस्टिंग शुक्रवार को हो गई. ओला की लिस्टिंग शेयर बाजार में फ्लैट हुई.
हालांकि इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई और बाजार बंद होने तक शेयर 20 प्रतिशत की उछाल पर थे.
शुक्रवार को OLA Electric के शेयर 20 प्रतिशत चढ़कर 91.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
इस धुंआधार तेजी के बाद ओला इलेक्ट्रिक के मालिक भाविश अग्रवाल की दौलत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई और ये अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए.
प्रमोटर के तौर पर भाविश अग्रवाल के पास इस कंपनी के 1,36,18,75,240 शेयर या 36.94 फीसदी की हिस्सेदारी है.
ओला इलेक्ट्रिक के लिस्ट होने से पहले अग्रवाल के इस कंपनी में शेयरों की वैल्यू 12,104 करोड़ रुपये या 1.44 अरब डॉलर थी.
38 वर्षीय अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक के 37,915,211 शेयर OFS के जरिए 76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे, जिनकी कीमत 288 करोड़ रुपये है.
आईपीओ के बाद उनके पास 1,32,39,60,029 शेयर बचे, जिनकी कीमत शुक्रवार को इंट्राडे में 91.20 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर 12,074 करोड़ रुपये है.
वहीं ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार भाविश की दौलत दोगुना बढ़कर 2.6 बिलियन डॉलर (21.83 हजार करोड़ रुपये) हो गई है
भारतीय अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी ($109 बिलियन) और गौतम अडानी ($105 बिलियन) सबसे आगे हैं, जो क्रमशः दुनिया के 11वें और 12वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.