14 June 2024
By Business Team
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयर 300 रुपये के पार पहुंच चुके हैं. महारत्न कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को भी शानदार तेजी के साथ बंद हुआ.
4 जून को BHEL के शेयर 20 फीसदी से ज्यादा गिरकर 240 रुपये के भाव के नीचे पहुंच गए थे. हालांकि इसके बाद से इसमें तेजी देखी जा रही है.
पिछले 8 ट्रेडिंग डे में भेल के शेयरों में 28 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई है. इसमें तेजी की एक वजह अडानी पावर से मिला एक बड़ा ऑर्डर भी मिला माना जा रहा है.
महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को अडानी पावर से 3500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
कंपनी को यह ऑर्डर छत्तीसगढ़ के रायपुर में 1600 मेगावॉट का थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए दिया गया है.
इसके अलावा, भेल को उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर फेज 1 में 2X800 मेगावॉट थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए मिर्जापुर थर्मल एनर्जी (यूपी) प्राइवेट लिमिटेड से कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
इस ऑर्डर की वैल्यू भी 3500 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ऐसे में इसके शेयरों में तगड़ी उछाल देखी जा रही है.
सिर्फ 6 महीने में इस शेयर ने 70 फीसदी का रिटर्न दिया है. साथ ही जनवरी से लेकर अभी तक इसमें 55 प्रतिशत का उछाल आया है.
इतना ही नहीं एक साल में इस शेयर ने 265 फीसदी और पांच साल में 345 फीसदी का रिटर्न दिया है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.