एक फर्म ने अमेरिका की कंपनी से बड़ी डील की है, जिसके बाद इसके शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है.
यह कंपनी भारत में कंप्यूटर हॉर्डवेयर प्रोडक्ट बनाती है और अमेरिका की कंपनी से चिप बनाने के लिए साझेदारी का ऐलान किया है.
यह कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज है, जिसने अमेरिका की कंपनी एनवीडिया (NVIDIA) के साथ चिप तैयार करने को लेकर डील की है.
इस डील के बाद नेटवेब टेक्नोलॉजीज एनवीडिया ग्रेस सीपीयू सुपरचिप और जीएच 200 ग्रेस हॉपर सुपरचिप एमजीएक्स सर्वर डिजाइन्स के लिए मैन्युफैक्चरिंग पाटर्नर होगी.
नेटवेब एआई सिस्टम के टायरॉन रेंज के तहत 10 से ज्यादा सर्वर वैरिएशंस तैयार करेगी.
इनका इस्तेमाल एआई और हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग एंड सुपरकंप्यूटिंग एप्लीकेशंस की बड़ी रेंज के लिए होगा.
नेटवेब ने कहा कि एनवीडिया के एआई सिस्टम से मेक इंडिया को बढ़ाव मिलेगा.
इस डील के बाद नेटवेब के शेयर 10 फीसदी तक उछल गए और एक शेयर की कीमत 890.90 रुपये पहुंच गई.
नेटवेब टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 4 महीने पहले ही आया था और इसका प्राइस बैंड 475 से 500 रुपये था.
कंपनी का आईपीओ 27 जुलाई को 942.50 रुपये पर लिस्ट हुआ था. इस आईपीओ को 90 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था.