एक शेयर पर मिलेंगे ₹240 मुफ्त! दिग्‍गज IT कंपनी देगी बड़ा डिविडेंड

25 APR 2024

By Business Team

एक बड़ी आईटी दिग्‍गज कंपनी ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के शेयर आज करीब 3 फीसदी तक गिरकर 7,186.45 रुपये पर थे. 

दरअसल, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के रिजल्‍ट की घोषणा की है और 10 सालों में सबसे बड़ा डिविडेंड 1 शेयर पर ₹240 रुपये देने जा रही है.

यह कंपनी ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड (OFSS) है, 2014 में इस कंपनी ने एक शेयर पर ₹485 के डिविडेंड का ऐलान किया था. 

OFSS ने 240 रुपये डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 7 मई तय किया है और डिविडेंड का भुगतान 23 मई से पहले किया जाएगा. 

पिछले साल Oracle Financial Services ने ₹225 के डिविडेंड का ऐलान किया था. 

वित्त वर्ष 2022 में ₹190 और वित्त वर्ष 2021 में ₹200 के डिविडेंड का ऐलान किया था. 

बता दें कि साल 2014 से ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड ने प्रति शेयर पर ₹2,100 का डिविडेंड दिया है. 

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट घटकर ₹560.1 करोड़ रुपये हो चुका है. 

EBIT मार्जिन में मामूली बढ़ोतरी हुई है और यह 44.3% से बढ़कर 44.7% हो चुका है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.