कौन हैं वो लोग, जो दबाए बैठे हैं ₹6366Cr वैल्यू के 2000 के नोट?

02 Apr 2025

By: Deepak Chaturvedi

2000 रुपये के गुलाबी करेंसी नोट को चलन से बाहर किए हुए करीब 2 साल का समय बीत चुका है.

इसके बाद भी 6,366 करोड़ रुपये की वैल्यू के ये नोट बाजार में मौजूद हैं, जिनकी वापसी नहीं हो सकी है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 मार्च 2025 तक वापस आए इन नोटों का आंकड़ा पेश किया.

केंद्रीय बैंक ने बताया कि अब तक चलन से बाहर हुए 2000 रुपये के 98.21% नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आए हैं.

आरबीआई के मुताबिक, 31 मार्च 2025 तक सिर्फ 6,366 करोड़ रुपये मूल्य के ये बड़े नोट बाजार में मौजूद रह गए हैं.

बता दें 19 मई 2023 को रिजर्व बैंक ने सबसे बड़े करेंसी नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था.

RBI के मुताबिक, उस समय तक 3.56 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में मौजूद थे.

शुरुआत में 7 अक्तूबर 2023 तक सभी बैंक ब्रांच में इन बंद किए गए नोटों को बदलने की सुविधा दी गई थी.

हालांकि, अभी भी इन 2000 रुपये के नोटों को बदला जा सकता है और ये रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है.

इसके अलावा, लोग भी India Post से देश के किसी भी डाकघर से ये नोट अपने बैंक अकाउंट में जमा सकते हैं.