Top-10 अरबपतियों में शामिल बिल गेट्स तलाक के दो साल बाद फिर से रिलेशनशिप में हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स अपनी नई गर्लफ्रेंड को डेट कर रहे हैं.
उनका नया हमसफर बनी हैं Oracle के पूर्व सीईओ दिवंगत मार्क हर्ड की पत्नी पाउला हर्ड.
Mark Hurd का साल 2019 में निधन होने के बाद से पाउला हर्ड अकेले जीवन गुजार रही थीं.
अब उन्हें अरबपति बिल गेट्स का साथ मिल गया है और दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है.
पेज सिक्स के मुताबिक, 67 वर्षीय Bill और 60 साल की Paula एक साल से डेट कर रहे हैं.
पिछले महीने जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी बिल गेट्स और पाउला हर्ड एक साथ नजर आए थे.
इससे मार्च 2022 में इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के WTA सेमीफाइनल मैच में दोनों एक साथ देखे गए थे.
बिल गेट्स ने मेलिंडा गेट्स से ,मई 2021 में तलाक का ऐलान किया था और अगस्त में ये कंप्लीट हुआ था.
Bill Gates-Melinda ने शादी के 27 साल बाद अपनी राहें एक-दूसरे से जुदा कर ली थीं.