3 Feb, 2023 By: Business Team

बिहारी स्टाइल में रोटी बनाकर छाए बिल गेट्स


माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने बिहारी स्टाइल में बनाई रोटी.


सेलिब्रिटी शेफ ईटन बर्नथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है.


सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है बिल गेट्स का ये वीडियो.


शेफ ईटन बर्नथ माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर को बिहारी स्टाइल में रोटी बनाना सिखा रहे हैं.


बिल गेट्स रोटी बनाते हैं और उसे पकाकर घी के साथ उसका स्वाद भी लेते हैं.


इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.


सेफ ईटन बर्नथ ने इसे अपने अकाउंट से शेयर करते हुए काफी कुछ लिखा है.


इस वीडियो में सेफ बर्नथ बताते हैं कि वे हाल में भारत की यात्रा पर गये थे.


उन्होंने बिहार में दीदी की रसोई का जायजा लिया उसी दौरान उन्होंने रोटी बनाने की रेसिपी सीखी.