02 Apr 2024
By: Business Team
मार्केट कैप या मार्केट वैल्यू के लिहाज दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी होने का ताज अब Apple के पास नहीं है.
Apple से ये तमगा छीनने वाली फर्म माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) है, जिसकी स्थापना बिल गेट्स और पॉल एलन द्वारा की गई थी.
साल 2024 में दुनिया की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट पर नजर डालें, तो 3.13 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ माइक्रोसॉफ्ट पहले पायदान पर है.
ऐपल इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब दूसरे पायदान पर है और इसकी मार्केट वैल्यू 3 ट्रिलियन से नीचे आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, Apple MCap 2.65 ट्रिलियन डॉलर है.
दुनिया की तीसरे सबसे मूल्यवान कंपनी NVidia बन गई है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.26 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है.
सउदी अरबियन ऑयल 1.98 ट्रिलियन डॉलर के साथ चौथे और 1.89 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट पांचवे नंबर पर है.
Jeff Bezos की अमेजन (Amazon) भी टॉप-10 वैल्यूएवल कंपनियों की लिस्ट में शामिल है और 1.87 ट्रिलियन डॉलर एमकैप के साथ ये छठे नंबर पर है.
मार्क जुकरबर्ग के नेतृत्व वाली Facebook की पैरेंट कंपनी Meta 1.24 ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू के साथ सातवीं बड़ी कंपनी है.
आठवें पायदान पर दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की बर्कशायर हेथवे 912.89 अरब डॉलर के साथ और नौंवे नंबर पर Eli Lilly 739.66 अरब डॉलर के साथ काबिज है.
दुनिया की 10वीं सबसे मूल्यवान कंपनी ताइवान की Taiwan Semiconductor Manufacturing है और इसका मार्केट कैप 705.69 अरब डॉलर है.