अरबपति ने गिफ्ट में बेटे को दिए 1 करोड़ शेयर... चौंका देगी कीमत!

25 Jan 2024

By Business Team

देश के दिग्‍गज कारोबारी और IT कंपनी विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी ने अपने बेटों को बड़ा गिफ्ट दिया है.

अरबपति ने अपने बेटे रिशद और तरिक को 1 करोड़ शेयर उपहार में दिया है.

विप्रो ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज में जानकारी दी कि अजीम प्रेमजी ने अपने बेटों को 500 करोड़ रुपये के शेयर गिफ्ट में दिए हैं.

51,15,090 शेयर विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी को और इतना ही शेयर नॉन एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर तारिक प्रेमजी को दिए गए हैं.

इसका मतलब है कि अजीम प्रेमजी के दोनों बेटों को 1,02,30,185 शेयर दिए गए हैं.

कंपनी ने दिसंबर 2023 में अपने शेयर होल्डिंग पैटर्न को अपडेट किया था.

प्रमोटर्स के पास इस कंपनी में 72.90 फीसदी और पब्लिक शेयरहोल्डिंग 26.97 फीसदी है.

कंपनी में अजीम प्रेमजी के पास 4.32 फीसदी हिस्‍सेदारी है, जो 22 करोड़ शेयर के बराबर है.

विप्रो के शेयर आज 1.56% गिरकर 470 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है.

विप्रो के शेयर आज 1.56% गिरकर 470 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है.