अरबपति बैंकर और महिंद्रा कोटक बैंक के फाउंडर उदय कोटक (Uday Kotak) के बेटे जय कोटक (Jay Kotak) की शादी बीते 7 नवंबर को हुई.
Credit: Social Media
जय कोटक की दुल्हन 2015 में फेमिना मिस इंडिया अदिति आर्य (Aditi Arya) हैं. अब इस कपल ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.
Credit: Social Media
इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की गई इन तस्वीरों में जय कोटक और अदिति आर्य हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं.
Credit: Social Media
दोनों की शादी मुंबई के जियो कन्वेंसन सेंटर में हुई थी और बाकी की सभी जरूरी रस्में उदयपुर में आयोजित समारोह में पूरी की गईं.
Credit: Social Media
Kotak 811 के वाइस प्रेसिडेंट उदय कोटक के बेट जय कोटक अपनी शादी के दिन क्रीम कलर की शेयरवानी में दिखाई दे रहे हैं.
Credit: Social Media
वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट और येले यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री हासिल करने वालीं अदिति लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही है.
Credit: Social Media
अरबपति के घर की बहू बनीं अदिती ने जहां 2015 मिस इंडिया का खिताब जीता था, तो बॉलीवुड में उनका डेब्सू रनवीर सिंह की मूवी '83' से हुआ.
Credit: Social Media
इस पर जय कोटक ने चर्चित मीम के जरिए रिप्लाई करते हुए लिखा, 'So Beautiful, So Elegant, Just Looking Like A WOW'.
Credit: Social Media
बेटे की शादी में Billionaire Banker उदय कोटक भी बेहद खुश परिवार के साथ नजर आए.
Credit: Social Media