'हार नहीं मानूंगा...' कंधे पर 50 किलो अनाज की बोरी उठाकर बोले ये अरबपति

18 Apr 2024

By: Business Team

देश में चुनावी माहौल और कल यानी 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले चरण का मतदान होने वाला है.

बीजेपी (BJP) से कांग्रेस (Congress) तक हर पार्टी के नेता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे हैं और आम लोगों के बीच घुल मिल रहे हैं.

हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए अरबपति उद्योगपति नवीन जिंदल (Naveen Jindal) भी अपने चुनाव क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंच रहे हैं.

इस दौरान उनका एक वीडियो Social Media पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये अरबपति नेता अपने कंधे पर अनाज की बोरी उठाए हुए दिख रहे हैं.

अपने निर्वाचन क्षेत्र कुरुक्षेत्र में नवीन जिंदल मतदान से पहले लोगों के बीच पहुंचे और यहां के रादौर में मंडी में मजूदरों से मुलाकात कर उनके साथ हाथ भी बंटाया.

उन्होंने अपने कंधे पर 50 किलो अनाज से भरी बोरी उठाई और उसे ट्रक में लोड करने लगे. इस दौरान कई बार उनके हाथ से बोरी छूटी, तो कई बार वे लड़खड़ाए भी.

नवीन जिंदल ने बोरी उठाए हुए अपना वीडियो अपने ट्विटर (अब X) अकाउंट पर भी पोस्ट (Naveen Jindal Post) किया है और इसके साथ कैप्शन में बड़ी बात लिखी है.

अरबपति (Billionaire) कारोबारी नवीन जिंदल ने अनाज की बोरी उठाते हुए अपना वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूगा...'

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में आगे लिखा, 'स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की इन पंतियों को अपने आचरण में लाकर हम बड़ी से बड़ी परेशानी से पार पा सकते है.'

नवीन जिंदल ने कहा कि कुरुक्षेत्र के हमारे मजदूर भाइयों से मिलकर उनकी परेशानियों को समझा. यहां 50 किलो के बोरे को उठाने में दो असफल कोशिश के बाद मिली सफलता.