कान्स में इस 'लाल परी' पर टिकीं सबकी निगाहें, भारतीय अरबपति की हैं पत्नी!

23  May 2023

By: Business team

फ्रांस में Cannes Film Festival चल रहा है और इसमें फिल्मी सितारों के साथ ही कॉरपोरेट जगत की दिग्गज हस्तियां अपना जलवा बिखेर रहे हैं. 

बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया के जज और उद्योगपति अमन गुप्ता कान्स में रेड कार्पेट पर वॉक करने वाले पहले बिजनेसमैन बने, वे अपनी पत्नी के साथ दिखे.

अब बिजनेस जगत की बड़ी हस्ती और अरबपति उद्योगपति पीवी कृष्णा रेड्डी की पत्नी सुधा रेड्डी फिर फ्रांस पहुंच रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आईं. 

वे तीन बार इसमें शामिल हो चुकी हैं. 2021 में भी सुधा रेड्डी यहां पहुंची थीं और अब एक बार फिर उन्होंने एंट्री मारी और अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा.  

सुधा रेड्डी ने रेड कार्पेट पर वॉक के दौरान की अपनी शानदार तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिन्हें उनके फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. 

उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'रेड कार्पेट पर रेड कलर के कपड़े पहने... कान्स में मेरा तीसरा रेड कार्पेट एक वास्तविक अनुभव था.' 

सुधा के कान्स लुक की बात करें तो रेड आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. यहां उन्होंने पीच पर्ल ड्रेप साड़ी पहनकर भी खूब वाहवाही लूटी.

कान्स में 'लाल परी' बनीं सुधा रेड्डी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) की निदेशक हैं और समाजसेवा से जुड़े कामों में खूब सक्रिय रहती हैं. 

सुधा रेड्डी के पति पीवी कृष्णा रेड्डी अरबपति बिजनेस टाइकून है और उनकी नेटवर्थ लगभग 2.1 अरब डॉलर है.