अरबपति और OYO होटल के CEO रितेश अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में लोग किस चीज की सबसे ज्यादा तलाश कर रहे हैं.
अरबपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नए साल की शाम को लिखा कि अयोध्या में होटल खोजने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है.
रितेश अग्रवाल ने कहा कि Ayodhya में होटल बुकिंग 70 फीसदी बढ़ गई है, जो गोवा और नैनीताल जैसी जगहों से भी ज्यादा है.
गोवा के लिए 50 फीसदी, नैनीताल के लिए 60 फीसदी और अयोध्या में 70 फीसदी होटल खोजने वालों की संख्या बढ़ी है.
वहीं एक दूसरे ट्वीट में जानकारी दी कि 80 फीसदी से ज्यादा लोग अयोध्या (Ayodhya) में ठहरने के लिए होटल खोज रहे हैं.
अग्रवाल ने कहा कि अगले पांच साल तक अयोध्या में टूरिज्म तेजी से बढ़ेगा.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या के नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था.
इसके साथ ही पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का भी शिल्यांस किया था, जहां से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.
दिल्ली से अयोध्या के लिए 30 दिसंबर को पहली फ्लाइट की शुरुआत हुई थी.
बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर में भव्य प्राण पतिष्ठा होने वाली है, जहां प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे.