वारेन बफे के भरोसेमंद चार्ली मंगर का निधन... 99 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

29 Nov 2023

By: Business Team

दुनिया के दिग्गज निवेशकों में गिने जाने वाले चार्ली मंगर (Charlie Munger) का निधन हो गया है.

उन्होंने 99 साल की उम्र में आखिरी सांस ली, खास बात ये है 1 जनवरी 2024 को वे अपना 100वां जन्मदिन मनाने वाले थे.

चार्ली मंगर दुनिया के नौवे सबसे अमीर इंसान वारेन बफे (Warren Buffett) के सबसे भरोसेमंद साथी थे.

अरबपति निवेशक चार्ली मंगर के निधन की पुष्टि वॉरेन बफे की बर्कशायर हैथवे ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए की है.

इसमें बताया गया है कि उन्होंने कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उनके निधन पर वारेन बफे ने दुख जताया है.

Warren Buffett ने कहा कि बर्कशायर हैथवे की सफलता में चार्ली मंगर की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

चार्ली की सलाह के बिना बर्कशायर हैथवे इस मुकाम तक नहीं पहुंच सकता था. कंपनी को बड़ा बनाने में उनका रोल हमेशा याद रखा जाएगा.

साल 1924 में अमेरिका में जन्मे चार्ली मंगर ने हार्वर्ड लॉ स्कूल से ग्रेजुएशन किया था, इसके बाद उन्होंने फाइनेंशियल सेक्टर की राह पकड़ी थी.

करीब 2.3 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले चार्ली ने 1962 में वित्तीय लॉ फर्म Munger, Tolles & Olson की स्थापना की थी और वारेन बफे से उनकी पहली मुलाकात 1959 में हुई थी.