22 Nov 2024
By: Business Team
क्रिप्टो मार्केट में इन दिनों हरियाली नजर आ रही है और खासतौर पर सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन (Bitcoin) थमने का नाम ही नहीं ले रही है.
बीते कुछ दिनों से रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए अब इसका भाव 100000 डॉलर के बिल्कुल करीब पहुंच गया है.
एक बिटक्वाइन की कीमत अब 99,300 डॉलर के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच चुकी है, बीते 24 घंटे में ही ये 4% उछली है.
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद से ही ये लगातार नए मुकाम पर पहुंचता जा रहा है.
Bitcoin के दाम में तेजी अभी थमती नहीं दिखा रहे हैं और ग्लोबल एजेंसी जेफरीज ने भी इसे लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
Jefferies ग्लोबल हेड क्रिस्टोफर बुड (Christopher Wood) ने कहा है कि अभी बिटक्वाइन की रफ्तार नही रुकेगी.
उन्होंने इसका भाव 150000 डॉलर तक पहुंचने का अनुमान जताया, जो मौजूदा भाव से 53% तक ज्यादा है, हालांकि, मार्केट कंडीशन के आधार पर उतार-चढ़ाव आ सकता है.
बिटक्वाइन का टोटल मार्केट कैप भी अब 2 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया है और ये 1.97 ट्रिलियन डॉलर दर्ज किया गया.
वुड ने कहा कि ट्रंप के जीतने के बाद बिटक्वाइन ने रफ्तार पकड़ी है, क्योंकि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी एसेट्स के लिए अपना समर्थन पेश किया है.