शेयर वाले संकट में... Bitcoin वालों की हो गई बल्ले-बल्ले

20 Nov 2024

By: Business Team

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद से क्रिप्टोमार्केट में बहार देखने को मिल रही है.

प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटक्वाइन (Bitcoin) हर बीतते दिन के साथ नए शिखर पर पहुंच रहा है.

अब एक बिटक्वाइन की कीमत 94,078 डॉलर तक पहुंच गई है, जो इंडियन करेंसी में करीब 80 लाख रुपये होते हैं.

बिटक्वाइन ने पहली बार ये आंकड़ा छुआ है और तेजी के साथ इसका दाम 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचता जा रहा है.   

क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की कीमत एक रिपोर्ट के आने के बाद अचानक ही ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई है.

दरअसल, एक विदेशी रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी क्रिप्टो ट्रेडिंग फर्म Bakkt को खरीदने की तैयारी में है.

डोनाल्ड ट्रंप को पहले से ही क्रिप्टो फ्रेंडली माना जाता है और अब उनकी कंपनी के इस प्लान का असर Cryptocurrency पर दिखा है.

CoinDCX के को-फाउंडर सुमित गुप्ता की मानें तो ब्लैकरॉक के बिटकॉइन ETF के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत ने इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को आकर्षित किया है.

यहां बता दें कि बिटकॉइन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है और इसकी कीमत इस साल अब तक दोगुना से ज्यादा हो गई है.

खास बात ये है कि एक ओर जहां भारत समेत एशियाई बाजारों में लगातार सुस्ती देखने  को मिल रही है, तो वहीं क्रिप्टो मार्केट नए मुकाम पर पहुंच रहा है.

भारत की ही बात करें, तो लंबे समय से सेंसेक्स-निफ्टी टूट रहे हैं और शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है.