डोनाल्ड ट्रंप के जीतते ही, Bitcoin पहली बार $80000 के पार, ये है बड़ी वजह!  

11 Nov 2024

By: Business Team

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) ने पहली बार 80,000 डॉलर का स्तर पार किया है.

खास बात ये है कि अमेरिका में हुए राष्ट्रपति पद के चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की धमाकेदार जीत के बाद अचानक क्रिप्टो मार्केट में बहार आ गई.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, रविवार को क्रिप्टो बिटकॉइन जोरदार 4.7% की उछाल के साथ 80,092 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था.

Bitcoin की कीमत बढ़ने का सिलसिला अभी भी जारी है और इसका भाव 81,000 डॉलर के करीब बढ़ रहा है.

न केवल बिटकॉइन, बल्कि दूसरी टॉप क्रिप्टोकरेंसी भी रफ्तार पकड़े हुए हैं. इनमें Cardano और Dogecoin शामिल हैं.

अब सवाल ये कि आखिरी Donald Trump की जीत और क्रिप्टो मार्केट में तेजी का क्या कनेक्शन है?

तो बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप क्रिप्टोकरेंसी के समर्थक माने जाते हैं और इसका उदाहरण चुनावी रैलियों के दौरान किए गए वादे हैं.

दरअसल, अपने पूरे अभियान के दौरान, ट्रंप ने डिजिटल एसेट स्पेस में US को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

Trump की प्रस्तावित नीतियों में बिटकॉइन रिजर्व तैयार करना और इंडस्ट्रीज ग्रोथ के लिए रेग्युलेटर्स की नियुक्ति करना शामिल है.

यहां बता दें कि साल 2024 में अब तक बिटकॉइन में करीब 90 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है.