15 Jan 2025
By Business Team
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
नॉमिनेशन के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम सब मिलकर अच्छे से चुनाव लड़ेंगे और निश्चित रूप से भाजपा की जीत होगी.
भाजपा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश वर्मा को आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतारा है.
चुनावी हलफनामे में प्रवेश वर्मा ने अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया है. उनके पास कुल 95 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.
इनकी कुल चल संपत्ति 77 करोड़ 89 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्नी की चल संपत्ति 17 करोड़ 53 लाख रुपये है.
प्रवेश के पास लगभग 11 करोड़ 25 लाख रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 6 करोड़ 91 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.
प्रवेश वर्मा पर 62 करोड़ 60 लाख रुपये का कर्ज है, जिसमें भाई सिद्धार्थ साहिब सिंह से लिया गया 22 करोड़ 59 लाख रुपये का पर्सनल लोन भी शामिल है.
उनकी पत्नी पर लगभग 11 करोड़ 45 लाख रुपये का लोन और बकाया है.
गौरतलब है कि मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने भी नामांकन किया.
इसके अलावा, कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने भी नामांकन कर दिया है.