20 अप्रैल 2023... ट्विटर लेगेसी अकाउंट्स पर ब्लू टिक का आखिरी दिन था और आज 21 अप्रैल को कंपनी ने इसे रिमूव कर दिया है.
Twitter के इस फैसले के बाद उद्योग जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से Blue बैज जा चुका है.
इस लिस्ट में बिल गेट्स से लेकर मुकेश अंबानी और शाहरुख खान से लेकर विराट कोहली जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
बात करें उद्योग जगत की हस्तियों की तो जिन भारतीय अरबपतियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो चुके हैं, उनमें रतन टाटा शामिल हैं.
Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी के ट्विटर अकाउंट पर भी ब्लू टिक नजर नहीं आ रहा है.
इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम एशिया के सबसे रईस और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन Mukesh Ambani का भी है.
वेदांता समूह के चेयरमैन और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अनिल अग्रवाल का ब्लू टिक भी रिमूव हो गया है.
इसके अलावा विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है.
बता दें ट्विटर तगड़े घाटे में चल रही है और एलॉन मस्क ने इसे प्रॉफिटेबल बनाने के कदम के तौर पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया था.