31 March, 2023 By: Business Team

अक्षय कुमार बने इस कंपनी के बिजनेस पार्टनर! जल्द करेंगे प्रोडक्ट लॉन्च...

H2 headline will continue

बॉलीवुड अभिनेता और खिलाड़ी कुमार के नाम से पहचाने जाने वाले अक्षय कुमार अब मर्दों के ब्यूटी प्रोडक्ट बेचते हुए नजर आएंगे. 

H2 headline will continue

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्यूटी और पर्सनल केयर स्टार्टअप गुड ग्लैम ग्रुप JV और अक्षय कुमार एक ज्वाइंट वेंचर शुरू करने वाले हैं.

H2 headline will continue

बॉलीवुड के खिलाड़ी के निवेश वाला ये वेंचर जल्द ही ब्यूटी प्रोडक्ट लॉन्च करेगा, उम्मीद है ये इस साल के मध्य तक बाजार में होंगे. 

H2 headline will continue

अक्षय कुमार, जो अपनी फिटनेस और वेलनेस के लिए जाने जाते हैं, इन प्रोडक्टस के जरिए पर्सनल केयर और वेलनेस सेक्टर में दमखम दिखाएंगे. 

H2 headline will continue

अक्षय कुमार ने कहा, 'मैंने अपने पूरे जीवन में हमेशा फिटनेस में भरोसा किया है और यही अनुभव मैं लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं.'

H2 headline will continue

उन्होंने कहा कि मैं वास्तव में उन उत्पादों को लेकर उत्साहित हूं, जिन्हें हम विकसित कर रहे हैं और जो बिजनेस हम एक साथ करने जा रहे हैं.

H2 headline will continue

गुड ग्लैम को-फाउंडर दर्पण संघवी की ओर से कहा गया कि कंपनी मेन्स कैटेगरी में एंट्री के लिए पिछले दो साल से तैयारी कर रही है.

H2 headline will continue

संघवी के मुताबिक, 2021 में अधिग्रहित की गई डिजिटल मीडिया कंपनी ScoopWhoop मेन्स प्रोडक्ट्स कैटेगरी को बढ़ाने में मददगार होगी. 

H2 headline will continue

हालांकि, मेन्स कैटेगरी में एंट्री, खासकर महिलाओं के पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली गुड ग्लैम के लिए कितना फायदेमंद होगी जल्द सामने आएगा.