अमिताभ बच्चन ने यहां लगाया पैसा, जानिए क्या बिजनेस करती है कंपनी? 

28 Aug 2024

By: Business Team

बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने निवेश पोर्टफोलियो में इजाफा किया है.

अमिताभ बच्चन के फैमिली ऑफिस ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) में निवेश किया है.

बिजनेस टुडे पर छपी ईटी की एक रिपोर्ट में इस खरीदारी के बारे में जानकारी शेयर की गई है, हालांकि, निवेश की रकम का खुलासा नहीं किया गया है.

सॉफ्ट बैंक द्वारा फंडेड स्विगी की वैल्यूएशन जून 2024 तक 14.7 अरब डॉलर थी, जिसे कंपनी ने 15 अरब डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.

इस टारगेट को हासिल करने के लिए Swiggy IPO लाने की तैयारी कर रही है, जिसका साइज 1-1.25 अरब डॉलर के आस-पास हो सकता है.

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म को इसी साल अप्रैल में 1.25 अरब डॉलर तक जुटाने के लिए आईपीओ पेश करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली थी.  

स्विगी में निवेश करने वाले दिग्गज इन्वेस्टर्स की लिस्ट में और भी नाम जुड़े हैं, जिनमें एक बड़ा नाम रामदेव अग्रवाल का भी है.

बता दें कि Ramdev Agrawal मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन हैं.

स्विगी की स्थापना 2014 में हुई थी और इसका कारोबार देशभर में फैला हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो Swiggy 45,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रही है.