20 Jan 2025
By: Business Team
बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में मुंबई में अपनी एक प्रॉपर्टी सेल कर तगड़ी कमाई की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने ओशिवारा स्थित क्रिस्टल ग्रुप के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट 'द अटलांटिस' में अपना डुप्लेक्स अपार्टमेंट बेच दिया है.
अमिताभ बच्चन ने 5,185.62 वर्गमीटर कारपेट एरिया वाले इस लग्जरी अपार्टमेंट को भारी भरकम करीब 83 करोड़ रुपये में बेचा है.
इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट में 445.93 वर्गमीटर में फैली छत के साथ ही 6 कार पार्किंग का एरिया भी शामिल है.
अमिताभ बच्चन ने अप्रैल 2021 में ये अपार्टमेंट 31 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस हिसाब से देखें, तो उन्होंने इसे बेचकर झटके में 52 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
रिपोर्ट की मानें तो ये लेन-देन जनवरी 2025 में रजिस्टर्ड हुआ है, इसकी कीमत में 4.98 करोड़ का स्टाम्प शुल्क और 30,000 का रजिस्ट्रेशन चार्ज शामिल है.
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने ये अपार्टमेंट खरीदने के बाद इसे नवंबर 2021 से ही बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन को किराए पर दिया हुआ था.
स्क्वायर यार्ड्स के अनुसाल, लीज डॉक्युमेंट्स से साफ है कि कृति 10 लाख रुपये महीना किराया दे रही थीं, जबकि 60 लाख की सिक्योरिटी डिपॉजिट किया था.
अमिताभ बच्चन ने मुंबई में अपना रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट बढ़ाया है और बीते साल जून 2024 में अंधेरी पश्चिम में 60 करोड़ रुपये में तीन प्रॉपर्टीज खरीदी हैं. 2023 में उन्होंने उसी इमारत में ₹29Cr की खरीदारी की थी.
Amitabh Bachchan ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) संग मुलुंड में ओबेरॉय इटरनिया नामक एक परियोजना में ₹24.95 करोड़ के 10 अपार्टमेंट भी खरीदे.