दीपिका पादुकोण की धांसू कमाई, एक फिल्म की इतनी फीस, नेटवर्थ 497 करोड़

दीपिका पादुकोण की धांसू कमाई, एक फिल्म की इतनी फीस, नेटवर्थ 497 करोड़

BY: Business Team

Bollywood सेलेब्रिटीज न केवल फिल्मों से बल्कि इन्वेस्टमेंट समेत अन्य जरियों से करोड़ों की कमाई करते हैं. 

इस लिस्ट में शामिल बड़ी अभिनेत्रियों की बात करें, तो Deepika Padukone का नाम टॉप में आता है.

फिल्म, एड, निवेश और सोशल मीडिया से होने वाली सालाना कमाई की बात करें तो ये करीब 40 करोड़ रुपये है.

एक फिल्म के लिए दीपिका 15-16 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं, जबकि फिल्मों में गेस्ट एपियरेंस के 3 करोड़ रुपये लेती हैं.

सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है और एक पोस्ट का एक पोस्ट के लिए वे 1.5 करोड़ रुपये लेती हैं. 

Levi's, Adidas, LLOYD जैसे ब्रांड्स के एक विज्ञापन के लिए उन्हें 7-10 करोड़ रुपये तक मिलते हैं. 

प्रॉपर्टी की बात करें तो दीपिका पादुकोण के पास करीब 125 करोड़ रुपये के मायानगरी मुंबई में दो लग्जरी घर हैं. 

स्टार्टअप्स इन्वेस्टमेंट से भी वो मोटा पैसा बनाती हैं. बेलाट्रिक्स में 32-48 मिलियन डॉलर, Drums Food में उनका 68 मिलियन डॉलर का निवेश है. 

उन्होंने BLU में 80.4 मिलियन, Furlenco में 100 मिलियन, Supertails में 36.6 मिलियन डॉलर का निवेश भी किया है.  

दीपिका के पास Audi, BMW, मर्सिडीज और रेंज रोवर जैसी महंगी कारों समेत अन्य लग्जरी एसेट्स करीह 10 करोड़ रुपये के हैं.