25 Sep 2024
By: Business Team
बॉलीवुड के सुपरहिट निर्माता-निर्देशक और शोमैन के नाम से मशहूर सुभाष घई (Subhash Ghai) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.
'राम लखन' हो, 'खलनायक' हो या फिर 'परदेस' जैसी हिट फिल्में, इनके डायरेक्शन में बनी है और कमाल दिखाया है.
सुभाष घई ने सिर्फ हिट फिल्में ही नहीं दीं, बल्कि अपनी प्रोडक्शन कंपनी के जरिए निवेशकों को कमाई भी कराई है.
एक बार फिर उनकी कंपनी मुक्ता आर्ट्स (Mukta Arts) का शेयर धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा है.
बुधवार को शेयर बाजार में सुस्ती के बावजूद इस स्टॉक में तूफानी तेजी देखने को मिली और ये 20 फीसदी तक उछल गया.
219.82 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली Subhash Ghai Firm का शेयर 84 रुपये पर खुला था, दो घंटे के कारोबार में ही इसमें अपर सर्किट लग गया.
बीते पांच साल में इस प्रोडक्शन कंपनी के शेयर ने पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स की रकम को दोगुने से ज्यादा कर दिया है.
शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो इसने जहां 5 साल में 140 फीसदी का रिटर्न दिया है, तो वहीं बीते एक साल में ये 57 फीसदी उछला है.
फेमस डायरेक्टर सुभाष घई की कंपनी के शेयर में ये उछाल दरअसल, एक डील की खबर के बाद आया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mukta Arts ने जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज के साथ 6 साल की डील की है, जिसमें 37 फिल्मों का करार किया गया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.