10000 बिटकॉइन में खरीदे थे दो पिज्‍जा... आज हर स्‍लाइस की कीमत 364 करोड़! 

23 May 2024

By Business Team

14 साल पहले बिटकॉइन कौड़ियो के भाव बिक रहा था, लेकिन आज बिटकॉइन नए रिकॉर्ड स्‍तर पर जा पहुंचा है. 

आज हर बिटकॉइन की कीमत 5,788,940 रुपये हो चुकी है. ऐसे में किसी ने कुछ साल पहले बिटकॉइन बेच डाला होगा तो आज उसे शायद पछतावा हो.  

ऐसी ही एक स्‍टोरी लास्जलो हनीकेज नाम के एक फ्लोरिडियन प्रोग्रामर की है. इसने कुछ साल पहले 2 बड़ा पिज्‍जा खरीदा था. 

बिजनेस टुडे के मुताबिक, हर पिज्‍जा के लिए उसने 5000 बिटकॉइन का भुगतान किया. यानी दो बड़े पिज्‍जा के लिए 10 हजार बिटकॉइन दिया था. 

यह क्रिप्‍टो से वास्‍तविक दुनिया का पहला रिकॉर्ड किया गया ट्रांजेक्‍शन था, जिसे 22 मई को बिटकॉइन पिज्‍जा डे के रूप में मनाया गया. 

बिटकॉइन को ट्रांसफर करने में करीब 4 दिन लगे. 18 मई, 2010 को बिटकॉइनटॉक.ऑर्ग फोरम पर हैनीज ने घोषणा की कि वह बिटकॉइन का उपयोग करके पिज़्ज़ा खरीदने की योजना बना रहा है. 

वह ऑर्डर देने वाले किसी भी व्यक्ति को 10,000 बिटकॉइन देने को तैयार था. 22 मई 2010 को जेरेमी स्टर्डिवेंट ने फोरम पर लोगों का ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया. 

उसने दो पिज्‍जा के लिए 10,000 बिटकॉइन की पेशकश स्वीकार कर ली, जिसकी कीमत उस समय लगभग $41 थी. 

आज उनकी कीमत 5,823 करोड़ रुपये है. वहीं आज के हिसाब से देखें तो हर पिज्‍जा 2,911.66 करोड़ रुपये का था. 1 बड़े पिज्‍जा में 8 स्‍लाइस होने पर हर स्‍लाइस की कीमत 364 करोड़ रुपये होती. 

नोट- बिटकॉइन में निवेश क्रिप्‍टोकरेंसी के जानकार से सलाह या अपने रिस्‍क पर ही करें.