BPCL, LIC, IOCL समेत आज इन 8 शेयरों ने कराई दमदार कमाई!  

14 FEB 2024

By Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) आज शानदार तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी शानदार तेजी के साथ 21840 लेवल पर बंद हुआ. 

वहीं आज Sensex दिन के लो लेवल 1000 अंक चढ़कर 71,822.83 पर बंद हुआ. 

इस बीच, कई PSU स्‍टॉक में तेजी देखी गई, जिसमें BPCL, IOCL, HP से लेकर SBI के शेयर शामिल हैं.

भारत पेट्रोलियम कॉरर्पोरेशन (BPCL) के शेयर बुधवार को 6.73 फीसदी चढ़कर 623.65 रुपये पर पहुंच गया.

भारतीय ऑयल कॉरर्पोरेशन (IOCL) के शेयर 5.22 फीसदी उछलकर 183.55 रुपये पर बंद हुआ. 

LIC के शेयरों में करीब 6 फीसदी की उछाल आई है और यह 1070 रुपये प्रति शेयर पर था. 

हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम के शेयरों ने 8.30 फीसदी की छलांग लगाई है और यह 543 रुपये पर है. 

स्‍माल कैप कंपनी मंगलोर रिफाइनरी के शेयर 11.63 फीसदी चढ़कर 203 रुपये और एसजेवीएन के शेयर 11% चढ़कर 120 रुपये पर थे. 

वहीं SBI के शेयर 4 फीसदी उछलकर 743 रुपये प्रति शेयर पर थे, जबकि ONGC के स्‍टॉक ने आज 3.60 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.