अचानक इस कंपनी के CEO ने दिया इस्तीफा, कल शेयर पर दिखेगा असर! 

06 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

दिग्गज एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को लेकर गुरुवार को एक बड़ी खबर आई, जिसके चलते कंपनी का शेयर फोकस में है.

दरअसल, Britannia Industries CEO रजनीत सिंह कोहली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि Rajneet Kohli का इस्तीफा 14 मार्च 2025 से प्रभावी होगा.

इसमें बताया गया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने गुरुवार 6 मार्च को सीईओ रजनीत कोहली का इस्तीफा स्वीकार किया है.

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में रजनीत सिंह कोहनी ने सितंबर 2022 को CEO पद की जिम्मेदारी संभाली थी.

कंपनी के सीईओ के इस्तीफे की खबर का असर कल शेयर बाजार में कारोबार के दौरान ब्रिटानिया के शेयर पर दिख सकता है.

Britannia Share गुरुवार को 4,725 रुपये पर ओपन हुआ था और गिरावट के साथ 4,690 रुपये पर क्लोज हुआ था.

बता दें कि ब्रिटानिया शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 6,469.90 रुपये है और लो-लेवल 4,506 रुपये है.

कंपनी के शेयर में गिरावट के चलते इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन भी कम होकर 1.13 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.