13 Feb 2024
By: Business Team
देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर नारायण मूर्ति अरबपति होने के बावजूद बेहद सादा जीवन जीते हैं.
उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो सादा कपड़े पहले हुए एक आइसक्रीम पार्लर में बेटी के साथ Icecream खा रहे हैं.
बेंगलुरु के इस कॉर्नर हाउस में नारायण मूर्ति की तरह ही उनकी बेटी अक्षता मूर्ति भी बेहद ही सिंपल कपड़ों में थीं.
बता दें कि अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी हैं और UK की फर्स्ट लेडी हैं.
अक्षता इससे पहले भारत में संपन्न हुई G-20 समिट के दौरन अपने पति ब्रिटिश पीएम Rishi Sunak के साथ भारत आई थीं.
उस दौरान सुनक दम्पति ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) में पूजा-अर्चना की थी, जिसकी फोटो काफी वायरल हुई थीं.
एन आर नारायण मूर्ति की इंफोसिस देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है और इसका मार्केट कैप 6.92 लाख करोड़ रुपये है.
वहीं बात करें Narayana Murthy Networth की तो फोर्ब्स के मुताबिक, 4.8 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ वे देश के सबसे अमीरों में शामिल हैं.
Infosys की शुरुआत की कहानी बेहद ही दिलचस्प है. नारायाण मूर्ति ने इस कंपनी को पत्नी सुधा मूर्ति से 10000 रुपये लेकर शुरू किया था.