1 Sept 2024
By Business Team
शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा होता है. कई बार स्टॉक गिरते हैं तो कई बार बढ़ते हैं.
ऐसे ही 10 स्टॉक ने पिछले एक साल में 46 फीसदी की गिरावट देखी है, जिस कारण निवेशकों को नुकसान हुआ है.
वहीं एक साल के दौरान स्टॉक मार्केट में अच्छी तेजी आई है. लॉर्ज इक्विटी बेंचमार्क 27% चढ़ा है जबकि BSE 500 40 प्रतिशत चढ़ा है.
इस तेजी के बावजूद, बीएसई 500 इंडेक्स के कुछ शेयरों में इसी अवधि में 46% तक की गिरावट आई है.
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर में सबसे ज्यादा 46 फीसदी की गिरावट आई है.
राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर में 41 प्रतिशत की कमी आई, जो 493.20 रुपये से गिरकर 292.75 रुपये पर आ चुका है.
रिटेलिंग कंपनी वैभव ग्लोबल के शेयर की कीमत में 30% की गिरावट आई और यह 317.25 रुपये है.
आईटी सेक्टर में वन97 कम्युनिकेशंस ( PAYTM ) के शेयर में 28% की गिरावट आई और यह 621.8 रुपये पर है.
नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल और अनुपम रसायन इंडिया में 28 फीसदी और 23 फीसदी की गिरावट आई है.
इसके अलावा, वीआईपी इंडस्ट्रीज, केआरबीएल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज के शेयर भी टूटे हैं.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.