अचानक 14% चढ़ा ये शेयर... बोनस भी देगी कंपनी! निवेशक गदगद! 

28 MAR 2025

Himanshu Dwivedi

शुक्रवार को मार्केट खुलते ही एक शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली. यह शेयर शुरुआती कारोबार में ही 14 फीसदी चढ़ गया. 

बीएसई के शेयर 14 फीसदी चढ़कर 5340 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. 

BSE के शेयरों में यह तेजी एनएसई द्वारा फ्यूचर एंड ऑप्‍शन (F&O) की मंथली और वीकली एक्‍सपायरी बदलने के बाद हुआ है. 

एनएसई ने अब एक्‍सपायरी को गुरुवार से सोमवार तक करने का फैसला लिया है, जिस कारण BSE के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. 

इससे पहले 4 मार्च को एनएसई ने कहा था कि यह परिपत्र 4 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगा और सभी मौजूदा अनुबंधों की समाप्ति को संशोधित कर 3 अप्रैल को 'नया समाप्ति दिवस' (Expiry) किया जाएगा. 

इस बीच, बीएसई के शेयर भी चर्चा में हैं क्योंकि एक्सचेंज का बोर्ड बोनस शेयरों पर प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए रविवार, 30 मार्च को बैठक करेगा. 

अगर इसकी घोषणा की जाती है, तो यह 2022 के बाद से स्टॉक एक्सचेंज द्वारा दूसरा बोनस इश्यू होगा. स्टॉक एक्सचेंज ने मार्च 2022 में 2:1 के अनुपात में बोनस की घोषणा की थी. 

इसका मतलब है कि अगर बीएसई के शेयरधारकों के पास पहले से ही एक स्टॉक है, तो उन्हें दो अतिरिक्त नए शेयर प्राप्त हुए थे. 

एमओएफएसएल ने बीएसई पर 'खरीदें' रेटिंग दी है. ब्रोकरेज को उम्‍मीद है कि इस शेयर में अभी भी शानदार तेजी बाकी है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.