By: Business Team 12 Jan, 2023

नरेंद्र मोदी सरकार में बदलीं Budget से जुड़ीं ये परंपराएं...


देश की वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman एक फरवरी 2023 को देश का आम बजट पेश करेंगी. 



अगले महीने पेश होने वाला Budget 2023 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का 11वां बजट होगा.



बजट के इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो पीएम मोदी के अब तक के कार्यकाल के दौरान इसमें कई बड़े बदलाव हुए हैं.



1947 के बाद से बजट लाल ब्रीफकेस में आता था, जो अब लाल कपड़े या लाल टैबलेट में आता है. 



2014 में मोदी सरकार आने से पहले तक संसद में बजट फरवरी की आखिरी तारीख 28-29 को पेश होता था. 



इस परंपरा को बदलते हुए देश का बजट फरवरी के अंत के बजाय पहली तारीख को पेश होने लगा. 



बदलाव की दौड़ में मोदी सरकार ने 1924 से चली आ रही रेल बजट की परंपरा को भी बदल डाला. 



साल 2016 तक देश का रेल बजट Union Budget से कुछ दिन पहले आता था, जो 2017 से साथ आने लगा. 



नरेंद्र मोदी से पहले दिवंगत अटल बिहारी वायपेयी की सरकार में भी एक बड़ा बदलाव हुआ था.



1999 से पहले बजट शाम 5 बजे पेश होते थे, परंपरा टूटी और Budget सुबह 11 बजे पेश किया जाने लगा.