01 Feb 2024
By: Business Team
मोदी सरकार की ओर से वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने गुरुवार को संसद में अंतरिम बजट पेश किया.
इस मिनी बजट में टैक्सपेयर्स को मायूसी भले हाथ लगी, लेकिन इसके बावजूद कई बड़े ऐलान किए गए.
Modi Govt के बीते 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए वित्त मंत्री ने स्पीच शुरू की.
वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. इससे 1 करोड़ परिवारों को फायदा होगा.
PM Awas के तहत तीन करोड़ घर बनाए गए, अगले पांच साल में ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे.
सर्वाइकल कैंसर के लिए टीकाकरण को बढ़ावा दिया जाएगा, 9-14 साल के बच्चियों को मुफ्त टीका लगाया जाएगा.
अब तक 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया है. इस लक्ष्य दो करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया गया है.
विकसित भारत बनाने के लक्ष्य के मद्देनजर राज्यों को आर्थिक मदद देने के लिए 50 साल के लिए ब्याज मुक्त लोन के लिए 75000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
Vande Bharat की 40000 बोगियां अपग्रेड होंगी. मेट्रो और नमो भारत को अन्य शहरों से जोड़ा जाएगा.