Budget 2024: लाल ब्रीफकेस, ब्‍लू साड़ी... बजट से पहले कुछ ऐसा दिखा वित्त मंत्री का अंदाज 

1 FEB 2024

By Business Team

निर्मला सीतारण आज यानी 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं. 

इस बजट के दौरान वित्त मंत्री किसान से लेकर महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान कर सकती हैं. 

साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों और मध्‍यम वर्ग के लिए टैक्‍स छूट का भी ऐलान संभव है. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मंत्रालय से बाहर निकलते हुए तस्‍वीरें सामने आई हैं. 

निर्मला सीतारमण के इस बार साड़ी का रंग बदल गया था. 

इस बार निर्मला सीतारमण के साड़ी का रंग नीला था, जिसमें पत्तियों की खूबसूरत डिजाइन की गई है. 

इस बार निर्मला सीतारमण के साड़ी का रंग नीला था, जिसमें पत्तियों की खूबसूरत डिजाइन की गई है. 

हालांकि कपड़े बने ब्रीफकेस का रंग पिछले साल की तरह ही लाल है. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंत्रालय के बाहर अपनी पूरी टीम के साथ नजर आईं. 

आज संसद में 11 बजे से निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू होगा. 

बता दें कि पछिले साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साड़ी का रंग लाल कलर का था.