निर्मला सीतारमण ने बजट-डे पर पहनी ऑफ व्हाइट साड़ी... देखें तस्वीरें

23 July 2024

By: Business Team

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट (Budget 2024) पेश करेंगी.

इस दौरान वह अपनी पूरी टीम (Budget Team) के साथ नॉर्थ ब्लॉक में पहुंच चुकी हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का वित्त मंत्री के रूप में ये लगातार सातवां बजट है.

जहां एक फरवरी को पेश किए गए अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने नीले रंग की हैंडलूम साड़ी पहनी थी.

इस बार वे ऑफ व्हाइट साड़ी में नजर आईं. उन्होंने नॉर्थ ब्लॉक के बार अपनी पूरी टीम के साथ फोटो सेशन भी कराया.

इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के साथ मुलाकात करने के लिए राष्ट्रपति भवन निकल गईं.

वित्त मंत्री कुछ ही देर बाद सुबह 11 बजे संसद में अपना बजट भाषण शुरू करेंगी.

भारत की वित्त मंत्री के रूप में लगातार सातवां बजट पेश कर निर्मला सीतारमण आज इतिहास रचने वाली हैं.

दरअसल, वह पूर्व वित्त मंत्री मोराजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ने वाली हैं, उन्होंने वित्त मंत्री रहते हुए लगातार 5 पूर्ण और एक एक अंतरिम बजट पेश किया था.