24 July 2024
By: Business Team
मंगलवार को संसद में पेश हुए आम बजट (Union Budget) में सैलरी पर कटने वाले टीडीएस (TDS) को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है.
सरकार द्वारा किए गए इस बदलाव का सीधा असर कर्मचारियों की सैलरी पर देखने को मिल सकता है.
दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए एक ऐसा ऐलान किया, जिससे सैलरीड क्लास पर टीडीएस (TDS) का बोझ कम हो सकता है.
सरकार की ओर से सेविंग का ये ऑप्शन उन सैलरीड लोगों को दिया गया है, जो कि Old Tax Regime के हिसाब से टैक्स डिक्लेयर करते हैं.
जो Rule Change होने जा रहा है, उसके तहत सरकार ने कर्मचारियों की सैलरी पर काटे जाने वाले TDS में TCS का क्रेडिट देने का प्रस्ताव रखा है. अब कंपनियों को TCS कटौती को भी कंसीडर करना होगा.ट देने का प्रस्ताव रखा है.
सरकार विदेश टूर पर टीसीएस लगाती है, तो वहीं 10 लाख रुपये से ज्यादा पैसे विदेश भेजने पर TCS के तहत कटौती करती है.
विदेश टूर पर 7 लाख रुपये से अधिक का रेमिटेंस करता है, तो 5%, तो व्यक्ति 10 लाख से अधिक रुपया विदेश में भेजता है, तो इस पर भी 5 फीसदी की दर से टीसीएस लगता है.
अब तक TCS को कंपनियां कंसीडर नहीं करती थीं और इसे भरने वाले टैक्सपेयर्स को आईटीआर (ITR) भरते समय क्लेम करना होता था.
टीसीएस आरबीआई (RBI) की लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत हुए कई रेमिटेंस पर लागू किया जाता है.
नया नियम लागू होने के बाद अब अब कंपनियों को टीसीएस कंसीडर करना होगा और इसके बाद आप TDS के बोझ को कम कर सकते हैं.