11 बजे ही पेश क्यों होता है बजट? 53 साल बाद बदली थी परंपरा

01 Feb 2025

By: Business Team

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज बजट 2025 पेश करेंगी. उनका बजट भाषण संसद में सुबह 11 बजे शुरू होगा.

क्या आप जानते हैं कि आखिर Budget Of India इसी समय पर क्यों पेश किया जाता है? क्या ये कोई परंपरा है?

तो इसका जबाव है नहीं, क्योंकि ब्रिटिश शासनकाल से ही बजट शाम को 5 बजे पेश करने की परंपरा थी.

इससे पीछे कारण ये था कि रात भर बजट पर काम करने वाले अधिकारियों को थोड़ा आराम मिल सके.

दूसरी वजह ये थी कि जिस समय भारत में शाम के 5 बज रहे होते थे, उस समय ब्रिटेन की राजधानी लंदन में सुबह के साढ़े 11 बजते थे.  

एक और खास बात ये कि 1955 तक बजट सिर्फ अंग्रेजी में पेश होता था, लेकिन इसके बाद इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पेश किया जाने लगा.

बात करें भारत में सुबह 11 बजे Budget पेश करने के बारे में, तो यह बदलाव 1999 की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में हुआ था.

उस समय वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा थे और उन्होंने 27 फरवरी 1999 को सुबह 11 बजे बजट पेश किया था.

बजट को शाम 5 बजे के बाद पेश किए जाने की परंपरा में 53 साल के बाद बदलाव किया गया था.

तब से अब तक हर साल देश का आम बजट (Union Budget) इसी समय पर पेश किया जाता है.