20 Jan 2025
By: Business Team
देश का आम बजट 2025 (Union Budget 2025) आने वाला है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को इसे पेश करेंगी.
बजट में होने वाले ऐलानों पर आम से खास तक सभी की निगाहें टिकी रहती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ये Budget शब्द कहां से आया?
बता दें कि ये खास शब्द फ्रेंच भाषा के लातिन शब्द 'बुल्गा' से उत्पन्न हुआ है, जिसका अर्थ होता है चमड़े का थैला.
बुल्गा से फ्रांसीसी शब्द 'बोऊगेट' की उत्पति हुई. इसके बाद अंग्रेजी शब्द बोगेट अस्तित्व में आया और इसी बोगेट शब्द से 'बजट' शब्द बना है.
यही कारण है कि पहले बजट चमड़े के बैग में ही लेकर आया जाता था और संसद के पटल पर रखा जाता था.
अगर बात करें, पहले बजट (First Budget) के बारे में इसे अंग्रेजों ने ब्रिटेन में पेश किया था.
भारत में भी पहली बार बजट 7 अप्रैल 1860 में यानी ब्रिटिश शासन काल में ही पेश किया गया था.
देश में पहला Union Budget तत्कालीन ब्रिटिश सरकार में वित्त मंत्री जेम्स विल्सन ने पढ़ा था.
बता दें कि Budget सरकार की ओर से जनता के सामने पेश किया जाने वाला सालभर के लिए देश की आय और खर्च का लेखा-जोखा होता है.