Video: कैसा होगा Bullet Train का देश में स्टेशन? देखिए पहली झलक

07 Jan 2025

By: Business Team

बुलेट ट्रेन (Bullet Train) को लेकर भारत में तैयारियां जोरों पर हैं और इससे जुड़े काम तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं.

PM Narendra Modi ने साल 2017 में इस बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था.

हालांकि, कई कारणों से इस प्रोजेक्ट में देरी हो रही थी, लेकिन इससे जुड़े कामों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है.

ये हम नहीं कह रहे, बल्कि रेलवे मिनिस्ट्री (Railway Ministry) द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो से ऐसे संकेत मिल रहे हैं.

रेलवे मिनिस्ट्री के ट्विटर (अब X) अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है, जो Bullet Train Station का है.

जी हां, गुजरात में बन रहे आनंद स्टेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर की तस्वीरें दिखाई गई हैं और इस बुलेट ट्रेन स्टेशन का लुक काफी मॉर्डन नजर आ रहा है.

निर्माणाधीन स्टेशन के अंदर का नजारा भी इसमें दिखाया गया है, जैसे सीढ़ियां और एस्कीलेटर. इसके साथ ही ड्रोन व्यू में पूरा आनंद स्टेशन दिख रहा है.

इस Viral Video को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये जल्द तैयार हो जाएगा और बुलेट ट्रेन का सपना भी जल्द पूरा होगा.