दुनिया भर में प्लास्टिक बैग के खिलाफ मुहिम चल रही है और इस बीच पेपर बैग का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है.
अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो पेपर बैग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
देश में सरकार ने सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के इस्तेमाल को बैन कर दिया है. इसके बाद से पेपर बैग की डिमांड बढ़ी है.
पेपरबैग के बिजनेस से सालाना 9,00,000 या हर महीने 75,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है.
पेपर बैग बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए 12 से 15 लाख रुपये तक निवेश करने होंगे. इसके लिए आप केंद्र सरकार से मुद्रा लोन ले सकते हैं.
ऑटोमेटिक मशीन खरीदकर आप पेपर के रील से वी शेप का पेपर बैग बना सकते हैं, इसमें 8-10 लाख रुपए की लागत आती है.
अगर आप एक ही तरह के पेपर बैग बनाने वाली मशीन खरीदते हैं तो वो आपको 3.5 लाख से 8 लाख रुपये की मिल सकती है.
अगर आप अलग-अलग तरह के पेपर बैग बनाने की मशीन खरीदते हैं तो कई मशीनें खरीदनी होंगी.
पेपर बैग बनाने के लिए सबसे पहले आपको 50-150 जीएसएम का पेपर रोल चाहिए. यह बाजार में 30-35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलता है.
इसके अलावा गोंद और स्याही की जरूरत होगी. पेपर बैग बनाने में आपकी लागत 40 रुपये प्रति किलो तक आ सकती है.
वहीं बाजार में अगर आप इसे 50 रुपये किलो भी बेचते हैं तो 10 रुपये का ग्रॉस प्रॉफिट होगा.
एक मशीन से आप एक घंटे में 550 रुपये कमा सकते हैं, जबकि पूरे दिन में 4 हजार रुपये कमा सकते हैं.
इस तरह हर दिन आपको 2-2.5 हजार रुपये का मुनाफा होगा. पेपर बैग के बिजनेस से हर महीने आप 70-75 हजार रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं.